By Anant Vyas, MME Unit आखिर हम सर्वेक्षण वाले गाँव में पहुँच ही गए | जिला मुख्यालय से लगभग 40…
I think ASER helped me understand that what I went through as a child was a deterrent and that now, I was in a position to create some amount of change. It was something that helped me assess and understand my situation better and also work for making the scenario better as a whole for so many kids. I feel satisfied to be a part of this journey of change.
मुझे लगता है कि प्रथम जैसी संस्थान को डूंगरपुर जिले और आदिवासी क्षेत्रों में कार्य करने की आवश्यकता है जिससे लोगों को शिक्षा के साथ – साथ अपने जीवन की आवश्यकता की वस्तुओं के बारे में जागरूक हो सके |
रास्ते में साथ गए छात्राअध्यापकों की खुशी चहरे पर साफ़ दिखाई दे रही थी और उनका यही कहना था की आपका बहुत – बहुत शुक्रिया जो आपने जिद कर हमें ऐसी जगह लाया व हमारी अवधारणा जो इस गाँव के प्रति बनी हुई थी उसको अपने से देखने का अवसर दिया |
मैं प्रथम/असर में 10 साल से कार्य कर रहा हूँ | इस दौरान मैंने प्रत्येक साल कुछ न कुछ नया सीखा है | 2012 से असर टीम राजस्थान में कार्य कर रहा हूँ | साल दर साल असर के अनुभव मेरे लिए यादें बने हुए हैं | इस साल भी बहुत बातें यादगार बनी हैं
इस वर्ष असर सर्वे में काम को लेकर में काफी उत्साहित था | असर सर्वे मेरे लिए नया था और जाहिर सी बात है कि लीक से हटकर जब कुछ नया सीखते हैं तो उसका आनंद कुछ और ही होता है ! काम था असर सर्वे के लिए डाइट पार्टनर्स से मिलना और सर्वे की तारीख को अंतिम रूप देना |